पायोनियर ऑफ मेडिकल साइंस हेल्थ एंड वैलनेस कनकलेव के दौरान डॉ चंद्र बौरी तथा डॉ सुमित गुप्ता  समाज में स्वास्थ्य संबंधी योगदान के लिए सम्मानित

पायोनियर ऑफ मेडिकल साइंस हेल्थ एंड वैलनेस कनकलेव के दौरान डॉ चंद्र बौरी तथा डॉ सुमित गुप्ता  समाज में स्वास्थ्य संबंधी योगदान के लिए सम्मानित

जालंधर/विजय: इनोसेंट हार्ट्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ चंद्र बौरी तथा डॉ सुमित गुप्ता को समाज में लोगों के स्वास्थ्य संबंधी किए जा रहे लगातार प्रयासों के लिए एस आर एस फाउंडेशन द्वारा आयोजित पायोनियर ऑफ मेडिकल साइंस- हेल्थ एंड वैलनेस कनकलेव के दौरान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन द्वारा जालंधर से वीना गुप्ता (एन एल पी, माइंड एंड वैलनेस कोच) को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सुशोभित करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के एम डी अनमोल लूथरा ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड्स लंदन तथा किड्स केयर फाउंडेशन वेंकूवर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और जल्दी ही इस फाउंडेशन के सहयोग से पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ राज्यस्तरीय अभियान चलाया जाएगा। एस आर एस फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से उत्तर भारत में कार्य कर रही है और इस संगठन से प्रमुख फिल्मी हस्तियां भी जुड़ी हुई हैं। फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर साजन शर्मा ने कहा कि डॉ चंद्र बौरी तथा डॉ सुमित गुप्ता जिस प्रकार समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित करके जिस प्रकार मदद कर रहे हैं अत्यंत सराहनीय है।