क्रिकेट बोर्ड का फरमान, सैलरी में 40 फीसदी की कटौती स्वीकार करें

क्रिकेट बोर्ड का फरमान, सैलरी में 40 फीसदी की कटौती स्वीकार करें

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने डायरेक्टर्स को लेकर बड़ा फरमान सुनाया है। बोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी सैलरी में 30 से 40 फीसदी की कटौती के लिए तैयार रहें, नहीं तो घर जाएं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। रमीज राजा को चेयरमैन पद से हटाया जा चुका है। इसके बाद से वे बोर्ड को निशाने पर लिए हुए हैं। पुरानी सेलेक्शन कमेटी को भी हटा दिया गया है। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को अंतरिम सेलेक्शन कमेटी का चीफ बनाया गया है। उनके आते ही सरफराज को टेस्ट टीम में एंट्री मिल गई। वे 4 साल से इसका इंतजार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, मैनेजमेंट कमेटी के कार्यभार संभालने के बाद से कई डायरेक्टर्स पर दबाव है। उन्हें औपचारिक रूप से 30 से 40 फीसदी वेतन कटौती या घर जाने के बारे में बताया जा चुका है। उन्हें निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह भी दिया गया है। यदि वे इस्तीफा देते हैं, तो उन्हें 3 महीने की सैलरी दी जाएगी।