चीन में लाशों से भरे श्मशानघाट, फ्रीजर में नहीं बची रखने की जगह, देखें वीडियो

चीन में लाशों से भरे श्मशानघाट, फ्रीजर में नहीं बची रखने की जगह, देखें वीडियो

बीजिंगः कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 की वजह से एक बार फिर चीन में हालात बिगड़ रहे हैं। चीन में कोरोना से हो रही मौतों के कारण हालात गंभीर है। वहीं इस संबंध में इनसाइडओवर की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि आने वाले दिनों में चीन में कोविड से संबंधित दस लाख से अधिक मौतें होने की उम्मीद है। चीन ने हाल के हफ्तों में पहली बार आधिकारिक तौर पर कोविड से होने वाली मौतों को स्वीकार किया है।

चीन में श्मशान घाट भरे पड़े हैं और शव फर्श पर पड़े देखे जा सकते हैं। यह वीडियो चीन के लियाओनिंग प्रांत के अनशन शहर के श्मशान घाट की है। श्मशानघाट में लाशों को फ्रीजर में रखने की जगह नहीं बची है। वहीं अंतिम संस्कार के लिए तीन दिन तक शवों को इंतजार करना पड़ा है। यहां तक ​​कि स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं, जिससे आपातकालीन और श्मशान घाट की सेवाएं बाधित हो रही हैं। इससे चीन के बिगड़ते हालात की झलक मिलती है।