चीन में कोरोना का कहरः जिनपिंग के खिलाफ लोगों का हल्लाबोल, देखें वीडियो

चीन में कोरोना का कहरः जिनपिंग के खिलाफ लोगों का हल्लाबोल, देखें वीडियो

नई दिल्लीः चीन में कोरोना का कहर जारी है। कोविड-19 ने चीन को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया है। यहां लोगों के पास अब पैसे नहीं बचे हैं। सैलरी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मेडिकल स्टोर पर दवाई की भीख मांगते का वीडियो वायरल हुआ था। अब चीन में लोग अपनी-अपनी सैलरी को लेकर कई शहरों में सड़क पर उतर गए हैं। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में सादे कपड़ों में एक गार्ड को प्रोटेस्ट करते हुए देखा जा सकता है। इसमें दावा किया गया है कि गार्ड सैलरी नहीं मिलने के कारण प्रोटेस्ट कर रहे हैं। वहीं चीन के कई शहरों में भी लोग सैलरी नहीं मिलने से काफी नाराज हैं। लोग अपनी सैलरी के लिए हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोटेस्ट के साथ सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चीन अपने कर्ज संकट को छिपा रहा है।