जालंधरः गलत चालान करने पर कार चालक और एएसआई में विवाद, देखें विडियो 

जालंधरः गलत चालान करने पर कार चालक और एएसआई में विवाद, देखें विडियो 

जालंधर (वरुण)। पंजाब पुलिस के मुलाजिमों के कारनामों की सुर्खियां आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आज जालंधर के बस स्टैंड के फ्लाईओवर के नीचे उतरते ही ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने कार चालक का चालान काट दिया, कार चालक ने गलत चालान करने को लेकर एएसआई पर शिकायत दर्ज करने की बात कही है। ऐएसआई और कार चालक के विवाद पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि उनके एएसआई द्वारा गलत चालान करने की गलती की गई है और जिसकी वह अब डिपार्टमेंटल इंक्वायरी खुलवा रहे हैं।

सफेद रंग की स्विफ्ट कार चला रहे अमित ने कहा कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट कुछ दिन पहले टूटने के कारण नंबर में फर्क आ गया था। आज मुझे ट्रैफिक पुलिस के एएसआई हरदीप सिंह ने फोन का गलत चालान काट दिया, जबकि उनकी सिर्फ नंबर प्लेट का चालान होना चाहिए था। उन्होंने बकायदा गलत पार्किंग का चालान काट दिया और जब उनसे गलत चालान काटने को लेकर बात की गई तो वह नहीं माने और कहा कि अब तो मैंने चालान कर दिया है। अब आपको चालान भुगतना ही पड़ेगा। विधायक के पीए से बात करवाने वाली बात और रुपए देने वाली बात को उन्होंने बेबुनियाद बताते हुए एएसआई पर गलत इल्जाम लगाने की बात कही।

ट्रैफिक पुलिस के एसआई हरदीप सिंह से जब गलत चालान काटने को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सही चालान काटा है और कार चालक द्वारा पहले आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अनुराग के पीए से बात करवाई गई और वह जब नहीं माने तो उन्हें रुपए देने की पेशकश की गई।