नई दिल्ली : दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक दिल दहला देने वाला केस सामने आया है, जिसमें एक होंडा सिटी कार चालक ने 72 साल के बुजुर्ग को ना सिर्फ अपनी गाड़ी से टक्कर मारी, बल्कि उन्हें कई मीटर तक घसीट भी दिया। हादसे में घायल हुए बुजुर्ग बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शाम करीब 7 बजे पुलिस को ग्रेटर कैलाश-1 पर एक बुजुर्ग के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। वह बेहोश पड़ा हुआ था। पुलिस अमला मौके पर यानी पुराने थाने के पीछे की तरफ पहुंचा, जहां से घायल को अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मारी है। इस बीच बुजुर्ग अजीत लाल टंडन की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद जिला अपराध टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। जांच के दौरान आखिरकार अपराधी की पहचान हो गई।
गिरफ्तारी के बाद मिल गई जमानत
जांच में पता चला कि बुजुर्ग को होंडा सिटी कार से टक्कर मारने वाला शख्स तरुण अरोरा (50) है, जो कालकाजी इलाके में रहता है। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में प्रक्रिया के तहत जमानत पर रिहा कर दिया गया।