स्वच्छता अभियान सोसाइटी फगवाड़ा रजि. ने शिक्षक दिवास मनाया

स्वच्छता अभियान सोसाइटी फगवाड़ा रजि. ने शिक्षक दिवास मनाया

फगवाड़ा (राजेश कुमार ): आज स्वच्छता अभियान सोसाइटी फगवाड़ा रजि. की ओर से क्रिएटिव ऐज अकैडमी, हदियाबाद रोड, फगवाड़ा में शिक्षक दिवस  के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका सरदार दविंदर सिंह भमरा ने निभाई | इस कार्यक्रम में विशेष रूप से फगवाड़ा के प्रसिद्ध पांच स्कूलों के प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया जिसमें प्रिंसिपल नीलम पसरीचा, आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिंसिपल माधवी रानी जी डी आर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रिंसिपल डॉ. ज्योति वर्मा संतूर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, प्रिंसिपल रजनी गुप्ता रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडकियां, प्रिंसिपल जीवन ज्योति गौतम सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल शामिल हुए |

 कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा पूजा द्वारा सरस्वती वंदना पर एक बेहतरीन नृत्य पेशकारी द्वारा की गई | इस उपरंत स्वच्छता अभियान सोसाइटी के अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर जी ने आये हुए गणमान्यों का स्वागत किया|  क्रिएटिव ऐज अकैडमी के नन्हे मुन्हे छात्र जैविका, लवलीन कौर, रिदविक, सरस्वती ने अपनी डांडिया प्रस्तुति के द्वारा खूब तालियां बटोरी | छात्रा गौरिका ने बड़े ही अच्छे ढंग से शिक्षक दिवस के बड़े में भाषण प्रस्तुत किया | अकैडमी प्रबंधक आशीष गाँधी ने अपने स्कूल के दिनों की कई सारी यादों को उपस्तिथि के सामने स्मरण किया और कहा कि वैदिक काल से चली आ रही गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही बदलाव आया पर मूल रूप में उद्देश्य हमारा नहीं बदलना चाहिए। 

 मास्टर सुशील वर्मा, रमेश धीमान जी ने भी इस मौके पर उपस्थिति को सम्बोधित किया | छात्रा भवनी ने भी अपने शिक्षकों के प्रति आदर भाव प्रकट करते हुए एक नृत्य प्रस्तुति से सभी का दिल जित लिया | इस उपरंत आये हुए पांच स्कूलों के प्रिंसिपल को सम्मान चिन्ह और एक-एक पौधा देते हुए सम्मानित किया गया और कपड़े से बने थैले भी भेंट किए | अतिथियों द्वारा सोसाइटी के द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापों की भरपूर प्रशंसा की गई | सोसाइटी के चेयरमैन रमन नेहरा ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया | मंच संचालन आमीर खान द्वारा किया गया |

 इस दौरान मदन मोहन खट्टर, रमन नेहरा, जसविंदर सिंह चग्गर, चारुदत्त सुधीर, दविंदर सिंह भमरा, नीरज कुमार, आर एस पनेसर, शिव कोड़ा, सुखदेव सिंह, रमेश धीमान, सुशील वर्मा, शीतल कोहली, बृजमोहन पुरी, सपन मेहरा, हरिश्चंद्र, आशीष गांधी ,दीप्ति ,राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, दीक्षा गाँधी, पूजा ढींगरा, पवन, सुरिंदर कौर, सुदेश रानी तथा अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित किए |