रावमा पाठशाला के बच्चों ने निकाली बददी शहर में विशाल रैली

रावमा पाठशाला के बच्चों ने निकाली बददी शहर में विशाल रैली

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का दिया संदेश

बददी / सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बददी जिला सोलन में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से प्रधानाचार्य अंजू शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। आज इस उपलक्ष पर सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स और एनसीसी कैडेट्स  ने पर्यावरण दिवस पर नाटक और भाषण प्रतियोगिता प्रस्तुत की तथा इसके पश्चात सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स, इको क्लब और एनसीसी कैडेट्स ने वार्ड नंबर 1 में पर्यावरण दिवस दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता रैली निकाली जो कि वार्ड नंबर 1 से होते हुए एमसी के दफ्तर तक पहुंची जहां पर एमसी ऑफिस के ईओ ललित कुमार ने बच्चों को पर्यावरण दिवस और इस उपलक्ष पर पर्यावरण को बचाने के बारे में सुझाव दिए तथा एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर ने भी सभी एनएसएस स्वयं सेवियों को पर्यावरण को बचाने के लिए सुझाव दिए, जिसमें की पॉलिथीन से दूर रहना वायु प्रदूषण ,जल प्रदूषण से होने वाले नुकसान और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में सभी एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स को समझाया इसके पश्चात विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई ।  अंत में लिव गार्ड कंपनी के माध्यम से  राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बददी में एनएसएस वैलेंटी अर्ज और इको क्लब ने पौधारोपण भी किया  इस मौके  पर पंकज वर्मा ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण बचाने के बारे में जागरूक किया । इस उपलक्ष्य पर एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर तथा सरोज पटियाल, तरु शर्मा एनसीसी ऑफिसर, अंजू देवी इको कलब इंचार्ज, जसवंत रॉय, पंकज वर्मा और बंदना शर्मा प्रवक्ता, ललित कुमार कृषि अध्यापक, परमजीत ड्राइंग टीचर मौजूद रहे ।