चंडीगढ़: सेक्टर 32 के कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर दो ग्रुपों में हुई हाथापाई

पुलिस ने पहले ही मैनेजमेंट को किया था अलर्ट 

चंडीगढ़: सेक्टर 32 के कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर दो ग्रुपों में हुई हाथापाई
चंडीगढ़: सेक्टर 32 के कॉलेज में मामूली विवाद को लेकर दो ग्रुपों में हुई हाथापाई

चंडीगढ़ : 32 सेक्टर में मंगलवार को कॉलेज स्टूडैंट्स के दो ग्रुपों में आपसी झड़प होने का मामला सामने आया है। यह झड़प सेक्टर 32 के एसडी कॉलेज के बाहर हुई। जिसमें स्टूडेंट्स के बीच काफी समय तक हाथापाई हुई। इसके बाद मैनेजमेंट को पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया। बता दें कि चंडीगढ़ स्थित कॉलेजों में चुनाव होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से वहां स्टूडेंट्स ग्रुपों में बंटे हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक स्टूडेंट्स के बीच चुनाव के चलते कमेंट करने पर ही बात बिगड़ी। यह झगड़ा कॉलेज के पार्किंग एरिया में हुआ। पहली बार अलग होने के बाद स्टूडेंट्स दोबारा फिर भिड़ने चले गए। हालांकि तब तक मैनेजमेंट तक बात पहुंच गई। अभी तक पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। आपस में झगड़ा करने वाले स्टूडेंट्स ने आरोप लगाए कि मारपीट करने वाले आउटसाइडर्स थे।

उन्होंने इसके लिए एक-दूसरे के ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया। चंडीगढ़ के कॉलेजों में चुनाव को देखते हुए पुलिस ने पहले ही मैनेजमेंट को अलर्ट किया था। एसएसपी कुलदीप चहल की नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने मैनेजमेंट से मुलाकात की। उन्हें चुनाव के चलते किसी तरह की झड़प को लेकर सतर्क रहने को कहा था।