चमकी बेघर मह‍िला की किस्‍मत, बनीं 40 करोड़ की मालक‍िन

चमकी बेघर मह‍िला की किस्‍मत, बनीं 40 करोड़ की मालक‍िन

कैलिफ़ोर्नियाः अमीर बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन हर किसी की किस्मत में ये लिखा नहीं होता। कुछ लोग खूब मेहनत करके भी पैसा जमा नहीं कर पाते तो कुछ लोगों की किस्मत रातोंरात चमक जाती है और वो एक झटके में ही अमीर बन जाते हैं। आपने ऐसी कई खबरें देखी या सुनी होंगी कि लोग लॉटरी का टिकट खरीदते हैं और उस टिकट से उनकी किस्मत ऐसी चमकती है कि रातों-रात करोड़पति या अरबपति बन जाते हैं। कुछ ऐसी ही किस्मत चमकी अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की रहने वाली एक महिला की। वह एक झटके में ही 40 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई। महिला ने बताया कि उसे भी यकीन नहीं हुआ था कि उसने लॉटरी में करोड़ों रुपये जीत लिए हैं। 

यूएसए टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते बुधवार को कैलिफोर्निया स्टेट लॉटरी ने बंपर लॉटरी जीतने वाले लोगों की घोषणा की, जिससे पता चला कि लूसिया फोर्सेथ ने बंपर इनाम जीत लिया है। लूसिया पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनके हाथ 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ 84 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। अब चूंकि लूसिया बेघर थीं, ऐसे में पहले तो उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ, इसलिए उन्होंने सीधे लॉटरी ऑफिस को संपर्क किया, जहां से उन्हें बताया गया कि उन्होंने सच में करोड़ों की लॉटरी जीत ली है।

लूसिया ने बताया कि वह 6 साल पहले बेघर थीं यानी उनके पास रहने के लिए घर ही नहीं था और सबसे खास बात कि इस साल उनकी शादी भी होने वाली है। ऐसे में इतनी बड़ी रकम का जीतना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। लूसिया के मुताबिक, उन्होंने तो बस तुक्का मारकर लॉटरी का टिकट खरीद लिया था, उन्होंने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इतनी बड़ी रकम जीत जाएंगी। वह कहती हैं कि वो उस समय अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रही थीं जब उन्हें पता चला कि वह एक झटके में ही 40 करोड़ रुपये से भी अधिक की मालकिन बन गई हैं।