चौकी मनियार से पशु तस्कर जाहिद और आरिफ काबू

चौकी मनियार से पशु तस्कर जाहिद और आरिफ काबू

ऊना/ सुशील पंडित : राज्य में बड़े स्तर पर गौ और पशु तस्करी जारी है। पिछले दिनों नाहन में एक नंदी पर गोली चला दी गई। बाद में रोहड़ू में बछड़े का सिर काटकर सड़क पर फेंक दिया गया और अब ऊना के चिंतपुर्णी विधानसभा क्षेत्र के चौकी मनियार से भैंसों से भरी गाड़ी पकड़ी गई है। इन भैंसों को काटने के लिए बूचड़खानों में ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम जब पुलिस पोस्ट जोल के अधिकारी गश्त और यातायात चैकिंग के चलते चौकी मनियार में मौजूद थे तब एक बोलेरो पिकअप पीबी 11सी-डब्लयू-0725 को रोककर चैक किया गया तो उसमें कुछ भैंस व कट्टू  भर रखे थे। बोरियों की तरह पिकअप में ठूसे गए मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पिकअप रोपड़ के चंदन कुमार पुत्र सतपाल निवासी दड़ोली गांव की पाई गई है जबकि गाड़ी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के दो तस्कर जाहिद और आरिफ मौजूद थे। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत बंगाणा थाने में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

चिंतपुरणी विधानसभा क्षेत्र में कई कुख्यात गौ तस्कर रहते हैं जो वर्षों से गौवंश को बूचड़खानों में पहुंचा रहे हैं। गौ तस्करी पर कोई भी ठोस कानून न होने के चलते ये चंद सौ रुपए देकर छूट जाते हैं। गौ तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां तो हाथों हाथ अदालत से छुड़वा ली जाती हैं। ऐसे में कोई ठोस कानून न होने के चलते देव भूमि हिमाचल से कश्मीर और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बेरोकटोक गौ तस्करी जारी है।