मामला: DSP सुरिन्द्रपाल बांसल के रिश्वत लेने का...

मामला: DSP सुरिन्द्रपाल बांसल के रिश्वत लेने का...

SP रणधीर कुमार ने जाँच कर DSP सहित पूर्व सरपंच पर की FIR दर्ज

फिरोजपुर :  एसएसपी दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशों पर एस.पी. इनवैस्टीगेशन रणधीर कुमार ने रिश्वत लेने के मामले जाँच कर  डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर सुरिन्द्रपाल बांसल और उनके साथी पूर्व सरपंच के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है । जिसके बाद पुलिस ने डीएसपी सुरिन्द्रपाल बांसल की गिरफ़्तारी के लिए उनके सरकारी आवास पर भी छापेमारी की थी। इस मामले में बांसल के साथी गुरमेज सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेन की तैयारी कर रही है।  जो एक मुक़दमे में फिरोजपुर जेल में बंद है।  

जानकारी अनुसार जो मामला डीएसपी पर दर्ज किया गया है, उक्त पूरे मामलें में एक रिकार्डिंग सामने आई है, जिसमें डीएसपी अपने एक दलाल के जरिए लोगों के गलत काम करवाने के बदले मोटी रिश्वत वसूल किया करता था, जिसके बाद फिरोजपुर पुलिस ने एसपी इनवैस्टीगेशन रणधीर कुमार की शिकायत पर डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी सुरिन्द्र बांसल पर पिछले लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे।

गौरतलब है कि डीएसपी बांसल ने कुछ समय पहले अपने अधीन आते एक एसएचओ की गैंगस्टरों के साथ मिलीभुगत होने की शिकायत की थी। लेकिन अब उक्त अधिकारी के भ्रष्ट होने की बात सामने आने पर पुलिस ने  थाना फिरोजपुर छावनी में मामला दर्ज किया है।