कार में लगी आग, MBBS के तीन छात्र जिंदा जले

3 अन्य डाक्टरों की हालत गंभीर

कार में लगी आग, MBBS के तीन छात्र जिंदा जले
कार में लगी आग, एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन डाक्टरों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य डाक्टरों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। तीनों आइसीयू में भर्ती हैं और हालत गंभीर है।

सभी डाक्टर कार के जरिये रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे, इस बीच सोनीपत में बुधवार रात को यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में मृतक तीनो युवकों की पहचान पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम एमबीबीएस तीसरे साल के छात्र के रूप में हुई है। घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर व सोमबीर के रूप में हुई है।

तेज़ रफ़्तार आई-20 कार में लगी आग 

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत से गुज़रने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार पत्थरों की बेरिकेड्स से जा टकराई। टक्कर के बाद आई-20 कार में भयंकर आग लग गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेज दिया है। सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

झज्जर-मेरठ हाईवे पर एक कार पत्थरों से टकराई

मामले में जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात झज्जर-मेरठ हाईवे पर एक कार पत्थरों से टकरा गई। पत्थरों से टकराने के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और तीन को कार से निकाला गया है, जिनकी हालत गंभीर है। उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एनएचएआई की बड़ी लापरवाही आई सामने 

वहीं दूसरी ओर एनएचएआई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आखिरकार सड़क बनाने के बाद सड़क के बीचों-बीच पत्थर क्यों लगाए गए थे। क्योंकि अगर पत्थर ना होते तो इतना बड़ा हादसा भी शायद टल सकता था।