कनाडा पील क्षेत्रीय पुलिस ने तीन पंजाबियों सहित 5 लोगों से भारी मात्रा में पकड़ा नशा, सरकार जल्द करेंगी इन्हें डिपोर्ट

कनाडा पील क्षेत्रीय पुलिस ने तीन पंजाबियों सहित 5 लोगों से भारी मात्रा में पकड़ा नशा, सरकार जल्द करेंगी इन्हें डिपोर्ट

कनाडाः विदेशी धरती कनाडा में पंजाबियों द्वारा नशा, हथियार और गैंगस्टरवाद का काफी समय से खेल चलाया रहा है। कनाडा सरकार ने पिछले दिनों गैंगस्टरों की सूची जारी की थी जो उनके देश में रहे हैं। जिन्हें जल्द ही कनाडा सरकार वहां से डिपोर्ट करने वाली है। अब कनाडा में पंजाबियों से भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई है। यह ड्रग्स कनाडा में पील क्षेत्रीय पुलिस ने पकड़ी है। नशा, हथियार और गैंगस्टरबाद जो पंजाब में चल रहा है वही सारा खेल विदेशी धरती कनाडा में पंजाबियों ने शुरू कर दिया है। पिछले दिनों कनाडा सरकार ने गैंगस्टरों की सूची जारी की थी जो उनके देश में रहे हैं।

जिन्हें जल्द ही कनाडा सरकार वहां से डिपोर्ट करने वाली है। अब कनाडा में पंजाबियों से भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई है। यह ड्रग्स कनाडा में पील क्षेत्रीय पुलिस ने पकड़ी है। पील क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि नशे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन पंजाबी हैं। इनके कब्जे से करीब 25 लाख डॉलर मूल्य की ड्रग्स पकड़ी गई है। यह लंबे समय से यहां पर ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि नशे की एक बड़ी खेप सप्लाई होने जा रही है। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पील पुलिस ने छापामारी की और ड्रग्स के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

कनाडा की पील क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जो पंजाबी पकड़े गए हैं उनकी पहचान 38 वर्षीय गुरप्रीत सिंह गाखल, 28 वर्षीय जसप्रीत सिंह और 27 वर्षीय राजिंदर सिंह बोपाराय के रूप में हुई हैं। इनके अलावा जो दो लोग और पकडे़ गए हैं उनमें एक पाकिस्तानी मूल का खलीलुल्लाह अमीन और एक चीनी मूल का नागरिक रे आईपी पकड़ा गया है। पील पुलिस के डिप्टी चीफ निक मिलोविच ने बताया कि पील क्षेत्र के इतिहास में आज तक की यह नशे की सबसे बड़ी खेप है जिसे पुलिस ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि यह धंधा ट्रासपोर्ट के माध्यम से चल रहा था। नशे का धंधा करने वाले लोगों को नशे की इतनी बड़ी खेप के साथ अमेरिकी पुलिस की सहायता से सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया है।