CWG 2022: महिला T20 क्रिकेट के फाइनल मैच में खेली कोविड संक्रमित खिलाड़ी, फैसले पर उठ रहे सवाल 

CWG 2022: महिला T20 क्रिकेट के फाइनल मैच में खेली कोविड संक्रमित खिलाड़ी, फैसले पर उठ रहे सवाल 
CWG 2022: महिला T20 क्रिकेट के फाइनल मैच में खेली कोविड संक्रमित खिलाड़ी

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला टी20 क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारतीय टीम को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। भारत एक समय इस मैच में जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन खिलाड़ियों की कुछ अपनी गलतियों की वजह से टीम को हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया द्वारा फाइनल में अपनी कोविड संक्रमित खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विवाद हो गया है।   

ताहलिया मैकग्राथ हालांकि प्रभावी प्रदर्शन मैच में नहीं कर सकीं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैसले पर सवाल जरूर उठ रहे हैं। मैकग्राथ के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मैच शुरू होने से पहले ही आ गई थी और इसलिए टॉस में भी देरी हुई। ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स टीम ने बताया कि ये फैसला आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल स्टाफ से सलाह के बाद किया गया। उनमें कोविड के हल्के लक्षण पाए गए थे। भारतीय टीम ने भी सहमति दी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि खेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बारे में सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा, 'हमने खेल भावना दिखाई।'

बहरहाल पूरे मैच के दौरान मैकग्राथ अलग-थलग जरूर दिखी। मैच के दौरान जब उन्होंने एक कैच पकड़ा तो दूर से सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो भी मैकग्राथ सबसे अलग मास्क लगाकर बैठी हुई थीं। इन सबके बीच कई लोग कोविड संक्रमित मैकग्राथ को मैदान पर उतारने को लेकर अपनी नाराजागी जता रहे हैं। खेल रिपोर्टर नवीन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को 'बेशर्म' बताते हुए ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलियाई हमेशा सही या गलत के बारे में प्रचार करते हैं लेकिन जब उनकी बात आती है तो वे सब कुछ भूल जाते हैं।'

अभिषेक मुखर्जी ने लिखा, 'ताहलिया मैकग्राथ कोविड संक्रमित होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए चली गईं। मुझे यकीन है कि आने वाले महीनों में अन्य टीमें इसे नोटिस करेंगी और ये प्रचलन बढ़ेगा। भविष्य में और अधिक कोविड संक्रमित क्रिकेटरों को मैदान पर देखने के लिए तैयार हो जाइए।'