बिल्डिंग इंस्पैक्टर रजिंदर शर्मा के "पर कतरे", पांच सैक्टरों के एटीपी का चार्ज छीनकर बिल्डिंग इस्पैक्टर बना फील्ड में उतारा, पढ़े पूरी खबर

बिल्डिंग इंस्पैक्टर रजिंदर शर्मा के "पर कतरे", पांच सैक्टरों के एटीपी का चार्ज छीनकर, बिल्डिंग इस्पैक्टर बना फील्ड में उतारा, पढ़े पूरी खबर

बिल्डिंग इंस्पैक्टर रजिंदर शर्मा के "पर कतरे", पांच सैक्टरों के एटीपी का चार्ज छीनकर बिल्डिंग इस्पैक्टर बना फील्ड में उतारा, पढ़े पूरी खबर

जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। पिछले 10 सालों से नगर निगम जालन्धर में तैनात रजिंदर शर्मा अब बिल्डिंग इंस्पैक्टर के तौर पर सैक्टर 18 तथा 19 का चार्ज संभालेंगे इसके लिए उन्हे अब दफ्तर की बजाए फील्ड में काम करना होगा। इससे पहले रजिंदर शर्मा ऊंची पहुंच के कारण दफ्तर में बैठकर एटीपी का चार्ज संभाल रहे थे और विभिन्न बिल्डिंग इंस्पैक्टरों की ईनक्शा पोर्टल की आईडी ओप्रेट करते थे। 

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किए गए बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविंदर के बाद रजिंदर शर्मा के पर कुतरे गए है और उनसे 5 सैक्टरों की ईनक्शा पोर्टल की आईडी का अनओफिश्यली चार्ज वापिस ले लिया गया है इस मामले की शिकायत चंडीगढ़ निकाय विभाग तक पहुंची थी कि पंजाब सरकार द्वारा एटीपी के पद से डिमोट किए गए बिल्डिंग इंस्पैक्टर रजिंदर शर्मा अभी भी एटीपी का चार्ज संभाल रहा है। इसके अलावा बिल्डिंग विभाग में एटीपी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे सुपरीडैंट रजीव रिषी, महीप सरीन तथा रवि पंकज से भी चार्ज वापिस ले लिया गया है। 
देखे पूरी सूची..