सुविधा एपलाईंसिस कंपनी में लगा रक्त शिविर

सुविधा एपलाईंसिस कंपनी में लगा रक्त शिविर

बड़े भाई ने किया शिविर का उद्घाटन और छोटा भाई बना पहला रक्तदाता

सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत ने लगाया रक्तदान शिविर

बददी/सचिन बैंसल: भुड्ड- मोरपिन रोड पर स्थित सुविधा एपलाईंसिंस कंपनी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक देवव्रत यादव की ओर से रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक महेश कौशल ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया और उनके छोटे भाई लाज मोटर्स के एमडी रमन कौशल ने प्रथम डोनर के रूप में रक्तदान किया। रमन कौशल ने 19वीं रक्तदान किया। दीपक कुमार ने 15वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा अजय, सूरजभान, विशाल ठाकुर, नरायण सिंह समेत 70 लोगों ने रक्तदान किया।

कंपनी के हाल में आयोजित रक्तदान शिविर में भटोली कलां स्थित मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। अस्पताल के एमडी मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। जिन लोगों ने दान किया है वह देश व समाज के लिए  भलाई के बहुत बड़ा काम कर रहे है। उन्होंने उनकी तुलना हीरो से की है। इतने कम समय में शिविर का आयोजन करने के लिए उन्होंने देवव्रत यादव  और कंपनी के प्रबंधक धीरज जी शैठी को बधाई दी। 

कंपनी के प्रंबधक धीरज जी शैठी ने कहा कि उनकी कंपनी में यह पुण्य कार्य के लिए मौका मिला वह भविष्य में भी इस तरह से सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ कर भाग लेंगे। शिविर के मुख्य अतिथि महेश कौशल ने कहा कि बीबीएन में लगे उद्योग जहां लोगो ंको रोजगार मुहैया करा रहे है वहीं लोगों की भलाई के लिए काम में जुटे है। अपनी व्यस्त दिनचर्या से इस पुनीत कार्य के लिए समय निकालने के लिए उन्होंने कंपनी संचालकों का अभार जताया।  शिविर के आयोजक देवव्रत यादव ने कहा कि क्षेत्र के रोगियों के लिए खून की कमी न रहे और लोगों को खून के लिए चंडीगढ़ व बाहरी राज्यो में भटकना पड़े।

इसके लिए उन्होंने कम समय में ही शिविर लगा दिया लेकिन जिस तरह से रक्तदान करने वाले युवा आगे आए है वह काबिलेतारिफ है। रक्तदान देने वाले सभी  रक्तदाताओं के लिए फल व दूध का प्रबंध कंपनी की ओर से किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय ईएसआईसी पैरामेडिकल एंपलाईज यूनियन के उपाध्यक्ष सुदीप कुमार, ईएसआईसी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजभान, हेमराज राणा, लाल लैबपेथ की एमडी प्रीत पाल. डॉ. धीरज, वरिष्ठ तकनीशियन डॉ. हरबंस सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।