बड़ी ख़बरः चपरासी के मोबाइल से विज्ञान का पेपर लीक, केंद्राध्यक्ष समेत 6 कर्मचारियों पर गिरी गाज

बड़ी ख़बरः चपरासी के मोबाइल से विज्ञान का पेपर लीक, केंद्राध्यक्ष समेत 6 कर्मचारियों पर गिरी गाज

दमोहः जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल सेलवाड़ा में सोमवार सुबह कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक आउट हो गया। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने मामले में 6 लोगों पर निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं पुलिस में भी इन लोगों पर एफआईआर कराई जा रही है। बता दें कि सोमवार को कक्षा दसवीं का अंतिम विज्ञान विषय का पेपर सुबह नौ बजे से शुरू था।

दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल सेलवाड़ा में सोमवार सुबह पेपर के पेज की फोटो सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर वायरल हो गई। इस बात की जानकारी भोपाल में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य को सूचित किया। कलेक्टर ने तत्काल ही इस मामले में तेंदूखेड़ा एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्वयं एसपी के साथ स्कूल पहुंचकर जांच शुरू की। बहरहाल कलेक्टर ने इस मामले में केंद्राध्यक्ष समेत 6 कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।