बड़ी खबरःअमृतपाल को लेकर हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने दिया जवाब, लगा ये एक्ट

बड़ी खबरःअमृतपाल को लेकर हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने दिया जवाब, लगा ये एक्ट

चंडीगढ़ः पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। चार दिन से लापता अमृतपाल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। अमृतपाल की पेशी से संबंधित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। जिस पर पंजाब सरकार ने जवाब दिया है। सरकार ने आखिरकार अमृतपाल सिंह पर भी एनएसए लगा दिया है। आज पंजाब के एजी ने हाईकोर्ट में यह बात कही है कि अमृतपाल पर एनएसए लगाया जा चुका है।

दरअसल, अमृतपाल के संगठन 'वारिस पंजाब दे' के कानूनी सलाहकार इमरान सिंह खारा ने 19 मार्च की रात को दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद मंगलवार को पंजाब सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा था। दरअसल, हाईकोर्ट ने आज की सुनवाई में पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि जो पंजाब के 80 हज़ार पुलिस मुलाज़िम है वो क्या कर रहे हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस फेल्यर की बात कहकर हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि अगर अमृतपाल के साथी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं तो अमृतपाल को क्यों अमृतपा क्यों नहीं अभी तक पकड़ा गया जब वो सुरक्षा के लिए ख़तरा था। हाईकोर्ट ने एडवोकेट तनु बेदी को कोर्ट मित्र नियुक्त किया है। अब इस मामले में 4 दिन बाद सुनवाई होगी। 

मामले में पंजाब सरकार, कमिश्नर ऑफ पुलिस, जालंधर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, अमृतसर और दोनों जिलों के अन्य पुलिस अफसरों को पार्टी बनाया गया है। केस में बीते रविवार आपातकालीन सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस एनएस शेखावत ने पंजाब सरकार और संबंधित पुलिस अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा था। सरकार को अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई संबंधित सारा रिकार्ड पेश करने के आदेश दिए गए थे।