बड़ी ख़बरः टल गई कल पंजाब बंद की कॉल, डीसी ने सीएम मान से करवाई समुदाय की बात, जाने मामला

बड़ी ख़बरः टल गई कल पंजाब बंद की कॉल, डीसी ने सीएम मान से करवाई समुदाय की बात, जाने मामला
बड़ी ख़बरः टल सकती हैं कल पंजाब बंद की कॉल

अमृतसरः पंजाब में आप पार्टी के एडवोकेट जनरल रहे अनमोल रतन सिंह सिद्धू द्वारा एससी/बीसी वर्ग को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पंजाब बंद का आह्वान किया गया। यह एलान वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया और गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। लेकिन अब पंजाब बंद के ऐलान को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।

दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि वाल्मीक संगठनों द्वारा कल के पंजाब बंद का आह्वान स्थगित कर दिया जाएगा। वाल्मीक समुदाय की मांगों पर पंजाब सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। दरअसल अमृतसर के डीसी हरप्रीत सिंह सूदन, डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने वाल्मीकी संगठनों के नेताओं को आश्वासन दिया और कहा कि इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने वाल्मीकी संगठन के नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात भी करवाई है। जिसके बाद सीएम मान ने 19 अगस्त को बैठक करने का समय दे दिया है। जिसके बाद वाल्मीकी समुदाय के नेता ने पंजाब बंद की दी गई काल को टालने का फैसला किया है।

बता दें कि बीते दिन इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के साथ बैठक के दौरान उक्त घोषणा मामले का सकारात्मक समाधान नहीं होने के कारण की गई थी। यह घोषणा अमृतसर के वाल्मीकि तीर्थ स्थान से जारी आदेशों में की गई थी। उन्होंने इस दौरान शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पंजाब पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया था।