पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल के घर पहुंचे DSP स्तर के दो अधिकारी, पूछताछ जारी, देखें वीडियो

पंजाब से बड़ी ख़बरः अमृतपाल के घर पहुंचे DSP स्तर के दो अधिकारी, पूछताछ जारी, देखें वीडियो

चंडीगढ़ : भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अभी तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों को हिरासत में लिया है। वहीं अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब भर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई है। इसी के तहत आज डीएसपी बाबा बकाला व डीएसपी परमिंदर कौर गांव जल्लूपुर खेड़ा गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने अमृतपाल के घर परिवार से बातचीत की। वहीं दोनों डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ दिल्ली से 5 सदस्यीय टीम अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा पहुंची है, जहां वे अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह से उनके घर पर बंद कमरे में मुलाकात की।

हालांकि परिवार वालों को कहना है कि अमृतपाल सिंह से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई। वहीं पिता का कहना है कि अगर उनकी अमृतपाल सिंह से बात होगी तो वह खुद उन्हें पुलिस को सरेंडर करने के लिए कहेंगे। बता देंकि अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए हुए है। इसी के साथ अमृतपाल सिंह पर एनएसए एक्ट लगाया जा चुका है।