जालंधर से बड़ी खबर: कारोबारी से 8 लाख की रंगदारी लेता बिल्डिंग विभाग का एटीपी तथा शिकायती भाजपा नेता गिरफ्तार..!

जालंधर से बड़ी खबर: कारोबारी से 8 लाख की रंगदारी लेता बिल्डिंग विभाग का एटीपी तथा शिकायती भाजपा नेता गिरफ्तार..!

जालंधर,अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल:  महानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बड़े कारोबारी के मालिक से नगर निगम कमिशनर के नाम से 8 लाख की फिरोती मांगने वाले नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के एक एटीपी को चंडीगढ़ से आई टीम ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार यह एटीपी किसी कारोबारी से एक शिकायती को मैनेज करने के बदले 8 लाख रुपये में सैटिंग करवा रहा था मौके पर भाजपा नेता शिकायती भी मौजूद था।

इस डील से पहले कारोबारी ने इसकी सूचना सीएम भगवंत मान के आफिस भेजी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर टीम द्वारा ट्रैप लगा दिया गया। यह घटना जालन्धर के बीएमसी चौंक की है जहां एक पट्रौल पंप पर सारी डील हुई और रंगदारी के 8 लाख रुपये जब शिकायती को दिए गए तो वह रकम अपनी गाड़ी में रखने चला गया इसी दौरान ट्रैप लगाकर खड़ी टीम ने उसे दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार वहां जमकर लात घूसे भी चले मगर जब शिकायती को पता चला कि यह टीम विजीलैंस की है तो उसके होश फाख्ता हो गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो उसे वहीं पर काबू कर लिया गया।

यह भी पता चला है कि मौके पर इस डील को करवाने वाले बिल्डिंग विभाग के एक एटीपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह टीम पीबी65 नंबर की प्राईवेट कारों से जालन्धर पहुंची थी। टीम द्वारा आरोपी की गाड़ी से 8 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं और दोनो को अपने साथ लेकर चली गई। यह भी सूचना है कि यह टीम दोनो आरोपियों के खिलाफ चंडीगढ़ में मामला दर्ज करवाने के लिए रवाना हो गई। 

इस हंगामे के बाद एक दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची जोकि घटनाक्रम की सीसीटीवी अपने कब्जे में लेने पहुंची और कारोबारी के ब्यान भी कलमबद किए गए। सूत्रों ने कहा कि इतनी बडी रकम नगर निगम के कमिशनर को मैनेज करने के लिए ली जा रही थी जिसका अभी खुलासा अभी नहीं हुआ। माना जा रहा है कि विजीलैंस विभाग की टीम कल नगर निगम दफ्तर पहुंच रही है और बिल्डिंग विभाग से सबंधित बिल्डिंग का रिकार्ड जब्त किया जा सकता है। 

बता दें कि इससे पहले भी बिल्डिंग विभाग का एक बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविदंर को विजीलैंस ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है इस केस में नामजद ड्राफ्ट्समैन वरुण पिछले एक सप्ताह से फरार चल रहा है।