केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, राशन कार्डधारकों को दिया दिवाली का तोहफा

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, राशन कार्डधारकों को दिया दिवाली का तोहफा
राशन कार्डधारकों को दिया दिवाली का तोहफा

ऩई दिल्लीः अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ लें रहे लाभार्थियों के लिए बड़ी खुश खबरी है कि सरकार ने राशन में मिलने वाली चीनी की कीमत कम करने का फैसला किया है। देश भर में जहां महंगाई बढ़ रही वहीं सरकार ने महंगाई को ध्यान में रखते हुए चीनी की कीमत अब 20 रूपये प्रति किलोग्राम करने का फैसला किया है। इसके बाद राज्य सरकारें भी कार्डधारकों के लिए ऐलान कर रही है। 

अब चीनी के लिए देने होंगे इतने रुपये 

सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए चीनी की कीमतों को कम करने की घोषणा की है। इसके बाद आपको चीनी के लिए अब बस प्रति किलो 20 रुपये चुकाने पड़ेंगे। अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार की इस घोषणा का लाभ मिलेगा। सरकार के इस ऐलान से कार्ड धारकों में बढती महंगाई से राहत है। त्योहारी सीजन में सरकार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा से फ्री राशन का लाभ उठा रहे लोगों में खुशी है और उनका कहना है कि सरकार ने इस ऐलान से दिल जीत लिया है। 

महाराष्ट्र सरकार ने किया ऐलान 

केंद्र सरकार की घोषणाओं के साथ राज्य सरकारें भी दीवाली तोहफा दे रही हैं। त्योहार के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए खास ऐलान किया है। इसके तहत सरकार आपको सिर्फ 100 रुपये में किराने का सामान दे रही है। इसमें आपको 100 रुपये में एक किलो रवा (सूजी), खाने का तेल, पीली दाल और मूंगफली मिलेगा। केंद्र सरकार कि फ्री राशन योजना के दिसंबर तक बढाए जाने से जहां देश भर के कार्डधारकों में खुशी की लहर है वहीं, महाराष्ट्र सरकार के इस ऐलान ने प्रदेश के राशन कार्डधारकों कि दीवाली को और भी ज्यादा जगमग कर दिया है।

केंद्र सरकार ने दिसम्बर तक की फ्री राशन सुविधा 

केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाली फ्री राशन योजना कोरोना महामारी के समय से चलाई जा रही है। केंद्र सरकार के अलावा राज्यों की सरकार भी राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन की सुविधा दे रही है। अब केंद्र सरकार ने फ्री राशन की अवधि तीन महीनें दिसम्बर तक बढ़ा दी है।