जालंधर पहुंचे सेहत मंत्री का बड़ा ऐलान, जल्द खुलेंगे नए मोहल्ला क्लीनिक, देखें वीडियो

जालंधर पहुंचे सेहत मंत्री का बड़ा ऐलान, जल्द खुलेंगे नए मोहल्ला क्लीनिक, देखें वीडियो

जालंधर/हर्षः पंजाब में सीएम मान ने हाल ही में मंत्री विभाग के बदले है। इस दौरान उन्होंने बलबीर सिंह को स्वास्थ्य मंत्री का पद सौंपा। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बलबीर सिंह डीसी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरा उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए शहर के लिए बड़ा ऐलान किया। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलजीत सिंह ने कहा कि आज वह जालंधर के स्वास्थ्य के बारे में बात करने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग में जो भी कामियां पाई है वह उसे पूरा करेगे।

मीडिया से बातचीत दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में लगभग 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज तक हर मोहल्ला कलानिक में कई आम लोगों का इलाज हो चुका है। बातचीत के दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल में आ रही कई समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में कैनेडा से 700 से ज्यादा बच्चों को डिपोर्ट किए जाने के मामले को लेकर कहा कि इस मामले में लगभग 400 बच्चों की वेरिफिकेशन अभी बाकी है और जिस एजेंट के जरिए उनका वीजे लगाए गए थे उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।