रायपुर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर निकाली जागरूकता रैली

रायपुर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर निकाली जागरूकता रैली

ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाया गया तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस पर संपन्न हुआ। इस जागरूकता अभियान में पहले दिन 3 जून को विद्यालय में पेंटिंग कंपटीशन करवाया गया।  विश्व पर्यावरण दिवस पर 5-6 जून को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। हाथों में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखी हुई पट्टियां लेकर बच्चों ने रायपुर बाजार से पास के गांव से होती हुई लगभग एक किलोमीटर तक गई। बच्चों ने रैली के दौरान जोर शोर से पर्यावरण रक्षा हेतु पर्यावरण बचाओ, पॉलिथीन हटाओ और वृक्ष लगाओ जैसे नारे लगाए।

इस अवसर पर विद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर एक नारा लेखन प्रतियोगिता और क्विज कंपटीशन भी करवाया गया। क्विज कंपटीशन में 4 हाउसों के 12 बच्चों ने भाग लिया जिसमें कल्पना हाउस के कार्तिक, सानिया और प्रीति प्रथम, पटेल हाउस के वीरेंद्र सुरभि, कोमल और सुभाष हाउस के कार्तिक, साहिल, राजदीप द्वितीय स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मानवी और नंदिनी प्रथम वंशिका और ममता द्वितीय, प्रभतेज और हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य जी ने प्रार्थना सभा में सभी विजेताओं और प्रतियोगिताओं को पारितोषिक  वितरण किए। प्रधानाचार्य ने  विद्यालय के साथ लगती खाली जगह में वृक्षारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की। समापन समारोह में सभी अध्यापकों और छात्र -छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा भी ली। प्रधानाचार्य ने अपने अभिभाषण में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग, अम्लीय वर्षा, ओजोन के नष्ट होने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर NSS कार्यकर्म अधिकारी पवन कुमार, अध्यापकों में सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, तिलक राज, पूनम जगोता, ममता रानी, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कपिल, पंकज कुमार, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, दीक्षित पटियाल, संजय कुमार, विजय कुमार आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे।