हरोली में आशा वर्करों  ने मांगा 7 तारीख को मानदेय 

हरोली में आशा वर्करों  ने मांगा 7 तारीख को मानदेय 

ऊना/ सुशील पंडित: भारतीय मजदूर संघ यूनियन  हरोली ब्लाक की आशा वर्कर की मीटिंग हुईं।  बैठक में आशा वर्कर ने समय पर मासिक मानदेय न मिलने पर रोष जताया। उन्होंने कहा की एन एच एम द्वारा 7 तारीख तय की है जबकि उनको बिभाग द्वारा  20 तारीख के बाद मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने आशा वर्करों को पहचान पत्र जारी करने की मांग की। अस्पतालों में आशा वर्करों को  प्राथमिकता के आधार पर  पर्ची व उपचार के लिए  इंट्री करने की मांग भी की है।इस मौके पर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार, प्रधान सुनीता देवी  समेत 80 आशा वर्कर  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।