अमृतसरः विजीलैस विभाग ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क दिनेश खन्ना ने फाइल दिखाने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की

अमृतसरः विजीलैस विभाग ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अमृतसरः विजीलैस विभाग ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अमृतसरः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ही सीएम भगवंत मान ने रिश्वत लेने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसके लिए मान सरकार ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिये विजीलेंस विभाग ने कई अधिकारियों पर कार्रवाई की।

पीड़ित जगजीत सिंह ने दी थी शिकायत

वहीं आज विजीलेंस विभाग ने अमृतसर में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी वरिंद्र सिंह संधू ने बताया कि उनके पास कंवलजीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2019 में उसने एक रिहायशी कोठी खरीदी थी।

कोठी खरीद करने से पहले उसने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पास सारे कागजात चैक करवाए थे, जो सारे ठीक पाए गए थे। लेकिन बीते दिन तीन व्यक्ति उसके घर आए और अपने आपको बैंक का मुलाजिम बताया और कहा कि उसके द्वारा खरीदी की गई कोठी पर 60 लाख का कर्जा चल रहा है। 

क्लर्क ने फाइल दिखाने के बदले मांगे 50 हजार रुपए

जब वह इस बारे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर में पता करने गया तो संबंधित क्लर्क दिनेश खन्ना ने उसकी फाइल दिखाने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके लिए पीड़ित ने क्लर्क से काफी रिक्वेस्ट भी की।

25000 रुपए में तय हुआ सौदा

जिसके बाद क्लर्क ने पीड़ित के साथ 25000 रुपए में सौदा तय किया। जिसके बाद विजीलैस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए उक्त क्लर्क को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी को काबू करके फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी जाएगी।