अमेजन इस सर्विस को भारत में करेगा बंद !

अमेजन इस सर्विस को भारत में करेगा बंद !

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बारे में एक बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने भारत में अपनी डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी ने इसलिए लिया है क्योंकि वह अपने मुख्य बिजनेस पर ध्यान देना चाह रही है। ऐसे में वह अपनी बाकी सर्विसेज को बंद कर रही है। ऐसे में अपने मुख्य व्यापार को कंपनी अच्छी तरह से संभाल सके इसलिए वह बाकी बिजनेस को बंद कर रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन की डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी मुख्यत: बेंगलुरु, हुबली और मैसूर जैसे शहरों में थी यहां कंपनी की इस सर्विस में 50 कर्मचारी काम करते थे। कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन फैसिलिटी के जरिए मूविंग कंज्यूमर गुड्स को कंपनी से लेकर रिटेल व्यापारियों तक सप्लाई कर रही थी. कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन की सेवा बंद करने पर अभी तक किसी तरह का जवाब नहीं दिया है।

अमेजन कंपनी ने हाल ही में अपने खर्च को कम करने के लिए करीब 10,000 कर्मियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही नए कर्मचारियों की भर्ती पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अमेजन एकेडमी की शुरुआत बच्चों की पढ़ाई के लिए की थी. लेकिन अब कंपनी ने उसे भी बंद करने का फैसला किया है।