पोलियो समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोक्स साक्षरता पर : डॉ दुष्यंत चौधरी

पोलियो समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोक्स साक्षरता पर : डॉ दुष्यंत चौधरी

ऊना/ सुशील पंडित : भारत में पोलियों के समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोक्स साक्षरता पर होगा। यह बात ऊना के माया होटल में रोटरी क्लब ऊना के पद स्थापना व गर्वनर आफिशियल विजिट समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में रोटरी जिला 3070 के जिला गर्वनर रोटेरियन डा.दुष्यंत चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व में पोलियों उन्मूलन के लिए जोरदार प्रयास किए। जिसकी बदौलत विश्व में पोलियों की बीमारी लगभग समाप्ति की और है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने पोलियों उन्मूलन के लिए अभी तक 1.2 विलियन डालर की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि साक्षरता अभियान को जनाभियान बनाकर पूरे देश में शिक्षा की अलख जगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की संभावना है। डा.दुष्यंत चौधरी ने रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत टीच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्ट शुरु करने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा कि हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए बैचिंस, पढऩे लिखने के लिए कापी किताबें व अन्य शैक्षणिक सामग्री तथा यूनिफार्म व शूज इत्यादि की मदद भी की जा सकती है। उन्होंने टीचर टे्रनिंग, ई-लर्निंग, एडल्ट लिटरेसी, चाईल्ड डिवेलपमेंट व हैप्पी स्कूलिंग कार्यक्रमों पर फोक्स करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि रोटरी मूवमेंट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित लोगों को इससे जोड़कर विभिन्न जनसेवा के कार्य चलाए जाएं। उन्होंने महिला सदस्यों को भी रोटरी क्लब में शामिल करने तथा युवाओं को अधिक से अधिक रोटरी संगठन से जोडऩे का परामर्श दिया। रोटरी मूवमेंट को ग्रामीण क्षेत्रों तक में लेकर जाने की जरूरत है।  

उन्होंने इस वर्ष के रोटरी थीम 'इमेजिन रोटरीÓ के बारे में बोलते हुए कहा कि रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था ने वर्ष 2022-23 के लिए महान थीम प्रस्तूत की है। हमें रोटरी की कल्पना को विश्व की वास्तविकता में बदलना है तथा इसे अपने कार्यो से दर्शाना भी है। डा.दुष्यंत चौधरी ने रोटरी क्लब ऊना द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊना में रोटरी क्लब ने अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। रोटरी क्लब के प्रधान बलदेव चंद ने कहा कि क्लब समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को सरंजाम देते हुए रोटरी मूवमेंट को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने क्लब की अहम जिम्मेवारी सौंपे जाने पर क्लब सदस्यों का आभार भी जताया। कार्यक्रम को रोटरी क्लब ऊना के सचिव ई.संजीब अग्रिहोत्री ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोटेरियन एचएन चीटू,नरेंद्र कपिला,संजीब पुरी,बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी,जगदीश राव,ओंकार नाथ कसाणा,रमेश ठाकुर,एमके बस्सी,इंद्रजीत सिंह अरोड़ा,रंजीत सिंह जसवाल,जतिंद्र कंवर,मनु पुरी,जयंाश शर्मा,अखिल चीटू,शिखा चीटू,इन्नर व्हील क्लब सदस्य रमा कंवर,ज्योति चौधरी,नीलम अग्रिहोत्री,डा.अरूणधति शर्मा,रोटरी ग्रेटर ऊना के सदस्य महिंद्र वर्मा,अजय शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इनको किया गया सम्मानित

रोटरी जिला गवर्नर रोटे.डा.दुष्यंत चौधरी ने रोटरी क्लब ऊना के चार्टर सदस्य रमेश ठाकुर व एमके बस्सी तथा वैटरन सदस्य जतिंद्र पुरी व इंद्रजीत अरोड़ा को शाल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डा.दुष्यंत चौधरी ने नवगठित रोटे्रेक्ट क्लब सलोह के प्रधान जयंाश शर्मा को भी पिन अप करते हुए चार्टर प्रधान का प्रमाण पत्र भेंट किया। जबकि नए सदस्य के रूप में रंजीत सिंह जसवाल व जतिंद्र कंवर को पिन अप किया गया।

रोटरी पार्क का किया लोकार्पण

रोटरी जिला गर्वनर डा.दुष्यंत चौधरी ने लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी में स्थापित किए गए रोटरी पार्क का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधा भी रोपित किया। ऊना रोटरी क्लब सदस्यों ने रोटरी गवर्नर को रोटरी फाऊंडेशन के लिए 2500 डालर की योगदान राशि भी भेंट की।