आज़ादी के 76 बर्षो बाद हिंडोला झेल रहा पिछड़ेपन का दंश,इसका श्रेय भाजपा को: भुट्टो

आज़ादी के 76 बर्षो बाद हिंडोला झेल रहा पिछड़ेपन का दंश,इसका श्रेय भाजपा को: भुट्टो
जनता की हर समस्या को पुख्ता समाधान करें अधिकारी
ऊना/ सुशील पंडित: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र भुट्टो ने हिंडोला में जन समस्याओं को सुना और प्रशासनिक अधिकारियों को जन समस्याओं को खत्म करने के दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र का हिंडोला गांव अंतिम सीमा पर है और यहाँ सैकड़ों की आवादी है। एक तरफ झील तो दूसरी तरफ पंजाव की सीमा है। देश को आज़ाद हुए 76 वर्ष हो चुके है। लेकिन यह गांव ओर पँचायत आज भी पिछड़ेपन का दंश झेल रही है। और इसका सारा श्रेय भाजपा को जाता है। भुट्टो ने कहा कि 1985 के बाद गैर कांग्रेस विधायक  का विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में कब्जा रहा। 1993 से लगातार कुटलैहड़ में भाजपा का विधायक रहा और बीते 5 वर्ष पूर्व में कुटलैहड़ को भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्रालय भी मिला। लेकिन हिंडोला की जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। आज भी हिंडोला की जनता सड़क बिजली, पानी, रास्ते जैसी समस्याओं से जुझ रही है।  कुटलैहड़ विस क्षेत्र के गांव हिंडोला में देश का दूसरा भगवान ब्रह्मा का मन्दिर है। जोकि भरमौती के नाम से प्रसिद्ध है। लाखों लोगों की आस्था भरमौती मन्दिर से जुड़ी हुई है। लेकिन फिर भी पूर्व भाजपा सरकार में मन्त्री महोदय ने यहाँ की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ समाधान नहीं करवाया। 
देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में हर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। और यहां की जनता ने जो भी समस्याएं बताई है। उनका एक सप्ताह के भीतर समाधान करके मुझे रिपोर्ट करनी होगी कोई किंतु परन्तु नहीं चलेगा। जिस जनता ने मुझे विधायक बनाया है वह जनता मेरे लिए देव तुल्य है। और उनकी हर समस्या का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है। उन्होंने विभाग को आदेश दिए कि सड़क का एस्टीमेट बनाकर मुझे दिया जाए। बिजली पानी की जो भी जनता की समस्याएं है। उनका तुरंत समाधान हो। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, जल शक्ति विभाग के एक्सिन, एसडीओ,लोकनिवि, एक्सिन एसडीओ बिजली विभाग के एसडीओ खण्ड बिकास अधिकारी प्रकाश चंद सीडीपीओ कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा शर्मा रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सयोजिक सुरेंद्र ठाकुर, बलराम,भूपेंद्र राणा, दिनेश, राज कुमार,उपप्रधान भूषण शर्मा, मलूक,तिलक राज,कुलदीप किशन के अलावा पार्टी के गणमान्य एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
भरमौती मन्दिर को विख्यात करने के लिए बनाई जाएगी रूप रेखा
भुट्टो ने भरमौती में चल रही श्री मदभागवत कथा का रसपान भी किया और मन्दिर महंत द्वारा विधायक को सम्मानित भी किया। भुटटो ने कहा कि देश का दूसरा व्रह्मा मन्दिर कहे जाने बाले भरमौती मन्दिर को ओर ज्यादा विख्यात करने के लिए अलग रूप रेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कुटलैहड़ का सौभाग्य है कि भरमौती मन्दिर कुटलैहड़ की धरोधर बना हुआ है। लेकिन जितना विकसित भरमौती मन्दिर होना चाहिए। उससे अभी बहुत कम है। और अब भरमौती मन्दिर को विख्यात करने के लिए अलग रोडमैप तैयार किया जाएगा।