विडियो वायरल होने के बाद 'गालीबाज' नेता की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

विडियो वायरल होने के बाद 'गालीबाज' नेता की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता और कथित रूप से मारपीट करने की कोशिश के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और गुरुग्राम में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बता दें कि सांसद महेश शर्मा ने आश्वासन दिया है कि 48 घंटे के भीतर पुलिस आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे और पार्टी के कार्यकर्ता खुद उसे सोसाइटी से बेदखल करेंगे।

DCP अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही वह पोलइ की गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि आरोपी श्रीकांत शर्मा के खिलाफ अभी तक पांच केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का सोसाइटी की साथ ही एक महिला को धमकाने, मारपीट की कोशिश और गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामले ने सियासी तूल भी पकड़ लिया। आरोपी खुद को बीजेपी का नेता बताकर धक् जमाता था। हालांकि बीजेपी ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्ट किया कि आरोपी का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है।

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी संसद डॉ महेश शर्मा भी सोसाइटी पहुंचे और महिलाओं को भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त करवाए होगी और उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने  गिरफ़्तारी के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी की तीन लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गालीबाज नेता की गिरफ़्तारी होगी।