वीरता पुरस्कार विजेताओं को गत वर्ष दिये 23 लाख: डीसी 

वीरता पुरस्कार विजेताओं को गत वर्ष दिये 23 लाख: डीसी 

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में दी जानकारी 


ऊना/सुशील पंडित: ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आज यहां उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व नॉन पैन्शनर सैनिकों व विधावाओं को बुढ़ापा पैंशन के रूप में 3000 रूपये प्रतिमाह पैंशन का प्रावधान किया गया है जिसके अन्तर्गत गत वित्त वर्ष में ज़िला में 53 पूर्व सैनिकों, 103 विधवाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 20 नये बुढ़ापा पैंशन के नये मामले जोड़े गये हैं, जिन्हंे किसी भी प्रकार की पैंशन नहीं मिल रही थी। जबकि 4 द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों को भी 10000 रूपये प्रतिमाह व उनकी विधवाओं को 5000 रूपये प्रतिमाह पैंशन दी जा रही है। 

उन्होंने कहा कि ज़िला ऊना में 109 वीरता पुरस्कार विजेताओं को 22 लाख 82 हजार 452 रूपये की राशि प्रदान की गई। गत वर्ष 314 पूर्व सैनिकों वीरनारियों व विधवाओं के बच्चों के शिक्षा ग्रांट आवेदन स्वीकृत किये गये। बोर्ड द्वारा 5236 पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितांे से व्यक्तिगत भेंट कर उनकी समस्याओं का निदान किया गया। इसके अलावा राज्य में स्थापित 9 सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालयों में से केवल ऊना सैनिक बोर्ड कार्यालय द्वारा ही सिलाई कढ़ाई केन्द्र संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से वर्तमान में पिरथीपुर में संचालित केन्द्र में 16 पात्र महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

बैठक की मांगे व निर्णय 

बैठक में गैर सरकारी सदस्य द्वारा बंगाणा क्षेत्र में शहीद स्मारक बनाने की मांग उठाई गई। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि इसकी स्थापना के लिए वन विभाग से ब्यौरा मांग कर भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी अथवा अन्य किसी विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सीएसडी कैंटीन व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में आ रही पार्किंग की समस्या का भी मामला उठाया गया। जिस पर डीसी ने सुझाव दिया कि जबकि तक समुचित हल न हो, सैनिक बोर्ड द्वारा पार्किंग फीस के माध्यम से कर्मचारी तैनात किया कर लिया जाए जोकि वाहनों को व्यवस्थित रूप में पार्क करवा सके। इसके अलावा सीएसडी कैंटीन को अन्य किसी खुले में स्थापित करने का विकल्प भी तलाशा जा सकता है। जबकि कई बुजुर्गों को सीएसडी कैंटीन में कैश लैस ट्रांजैक्शन में आ रही परेशानी के लिए भी जरूरी मामलों में कैश आधारित व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया।  
बैठक में उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड लै. कर्नल एसके कालिया, जीएम डीआईसी अंशुल धीमान, कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर के.के. शर्मा, अधीक्षक देसराज, जेओए अरविंद  कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य कर्नल भूषण, कै. सुशील कुमार, कै. प्रीतम सिंह, ईसीएच के डॉ. मोहित, सिविल वैल्फेयर अधीक्षक मोहिनी, सीएसडी कैंटीन प्रभारी उपस्थित रहे।