सिंधी स्वीटस के 14वें आऊटलेट का बददी बाईपास पर हुआ शुभारंभ

सिंधी स्वीटस के 14वें आऊटलेट का बददी बाईपास पर हुआ शुभारंभ

हमारा एकमात्र लक्ष्य बढिय़ा सर्विस व गुणवत्ता देना-प्रियंका बजाज

बददी/सचिन बैंसल: बददी शहर में आजादी से पहले चली आ रही मिठाई की दुकान सिंधी स्वीटस में अपने कदम रख दिए हैं। इस कंपनी ने ट्रक यूनियन बाईपास संडोली के पास अपना आऊटलेट खोला है। कंपनी के निदेशक किशन बजाज ने बताया कि चंडीगढ़ पंचकूला के बाद यह हमारा बददी में अब 14वां खान पान का आऊटलेट है। यहां पर उच्च गुणवत्ता की मिठाईयां और अन्य खाद्य सामग्री मिलेगी वहीं ब्रेकफास्ट लंच डिनर की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि उनको जिस  प्रकार पहले ही दिन रिस्पोंस मिला है और लोगों ने अपना स्नेह दर्शाया है उससे लग रहा है यहां पर हम बेहतर सर्विस देने पर तत्पर रहेंगे। उन्होने बताया कि हमारे परिवार की छटी पीढ़ी इस कार्य को ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है और यह कार्य हमने 1939 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से शुरु किया था।
कंपनी के संचालकों किशन बजाज व प्रियंका बजाज ने बताया कि गुणवत्ता ही हमारा प्रथम और आखिरी ध्येय है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि बददी में एक ही ब्रांडेड स्वीट शॉप एवं फैमिली रेस्टोरेंट की जरुरत थी जो पूरी हो गई। रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री व हिमालया एनजीओ अध्यक्ष आएस राणा ने कहा कि बाईपास पर होने से यहां शहर का हर व्यक्ति आसानी से पहुंच सकता है। रुप किशोर ने कहा कि जिस प्रकार एक महिला प्रियंका ने यहां पर तीन दर्जन लोगों को रोजगार देकर स्वरोजगार शुरु किया है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर अशोक गर्ग, सुनील गर्ग, अशोक गर्ग, राजेश मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कैपशन-बददी में खुले सिंधी स्वीटस की कार्यप्रणाली बारे जानकारी देते आयोजक।