बस स्टैंड के पास ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 10 दुकानें, देखें वीडियो  

बस स्टैंड के पास ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 10 दुकानें, देखें वीडियो  
बस स्टैंड के पास ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 10 दुकानें

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से मलबे की चपेट में आई दो महिलाओं की मौत हो गई है। जगह जगह मलबा गिरने से 150 से ज्यादा सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। भारी बारिश के कारण अब तक करोड़ों रुपए की नुकसान हो चुकी है। उपमंडल आनी में बादल फटने का मामला सामने आया है। आनी में बादल फटने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। तो वहीं 5 गाड़ियां और दो मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आ गई हैं। इसके अलावा मिल्क प्लांट को भी खासा नुकसान हुआ है।

स्कूलों की कर दी गई छुट्टी

मौसम की स्थिति को देखते हुए आनी उपमंडल के स्कूलों में जिला प्रशासन के द्वारा छुट्टी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह चार बजे के करीब आनी के देउठी में बाढ़ आने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। नाले में आई बाढ़ में पांच गाड़‍ियां व दो बाइक बह गई। सुबह आई इस आपदा से लोग सहम गए हैं।

भारी बारिश के कारण दुकानें पानी में बह गईं

आनी के पुराने बस स्टैंड में बने रेहड़ी की दुकानें खड्डे में बह गई हैं। रात करीब 12 बजे से आनी क्षेत्र में हुई लगातार भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते आनी की खड्डों का जल स्तर बढ़ने से खड्ड उफान पर हैं। बस स्टैंड आनी में बने बरसों पुराने रेहड़ी फड़ी की करीब दस दुकानें ताश की पत्तों की तरह खड्डे में ढह गई। इस बाढ़ में तीन गाड़ियां और एक बाइक पानी की चपेट में बहने की सूचना है।