
जालंधर (वरुण)। सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस ने अवैध शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सौरव अरोड़ा वरेटी पुत्र केवल कृष्ण वासी सोढल, दमनजीत सिंह पुत्र सतिंदरपाल सिंह वासी सोढल नगर के तौर पर बताई जा रही है। सीआईए 1 के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि जेएमपी फैक्ट्री के पास पुलिस पार्टी मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की उक्त आरोपी i20 गाड़ी में सवार होकर शराब तस्करी कर रहे हैं पुलिस ने आरोपियों को सोढल पार्क से गाड़ी नंबर dl12 सी 4972 तीन पेटी अवैध शराब सहित काबू किया। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।