
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर रात एम्स में भर्ती कराए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह को सांस लेने में कठिनाई हुई थी जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया। डॉक्टर्स की एक टीम शाह की सेहत की निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे के आसपास एम्स में भर्ती कराया गया।