
जालंधर (वरुण)। स्कालरशिप मामले को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। बार धरने देने के बाद भी प्रशासन में कोई सुनवाई नहीें हो रही है। जिसके चलते स्टूडेंट्स ने DC ऑफिस के बाहर रोड को ब्लॉक कर धरना दिया। धरने में अलग-अलग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

इस धरने के दौरान DC ऑफिस का 4 नंबर गेट बिल्कुल ही बंद कर दिया गया। CT कॉलेज शाहपुर कैंपस और मकसूदां HMV कॉलेज के सैंकड़ो स्टूडेंट्स सड़क पर बैठे रहे। वहीं मौके पर स्टूडेंट्स के साथ पहुंचे बसपा के बलविंदर कुमार ने कहा कि आये दिन प्रशासन कोई न कोई बहाने बनाता जा रहा है। लेकिन आज हम बैठक न ही किसी अधिकारी की सुनेंगे। सरकार द्वारा लिखित में हमारी मांगे मानी जाएंगी तो ही हम धरने से उठेंगे, नही तो आज सारा दिन सारी रात भी बैठना पड़ा तो आज बैठे रहेंगे। Hmv कॉलेज की एक छात्रा ने स्कूल प्रिंसिपल पर गलत ढंग से बात करने का आरोप भी लगाया है और कहाकि हमारे धरने के चलते एक बार भी प्रिंसिपल ने आकर नहीं देखा। श्री गुरु रविदास टाइगर फ़ोर्स के पंजाब प्रधान जस्सी तलहन ने कहा कि हमने कितनी बार प्रशासन से मांग कि है जिसके बाद प्रिंसिपल सेक्टरी पंजाब के साथ भी इस मामले में मीटिंग की थी लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई भी फैसला नही लिया है। हम तब तक डटे रहेंगे जब तक कोई फैसला नहीं होता।