
नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विदेशों में लेनदेन की स्पीड बढ़ाने के लिए अमेरिका के जेपी मॉर्गन (JP Morgan) के साथ एक करार किया है। इसके तहत एसबीआई इस अमेरिकी बैंक के ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) का इस्तेमाल करेगा। दोनों दिग्गज बैंकों के बीच इस करार के बाद एसबीआई ग्राहकों को पेमेंट टाइम और ट्रांजैक्शन खर्च बचाने में मदद मिलेगी। पहले क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स संबंधित पूछताछ और जानकारी के लिए करीब एक पखवाड़ा लग जाता था, लेकिन अब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से यह घटकर महज कुछ घंटो तक का हो जाएगा। इस कदम से कम स्टेप्स और कम समय में क्रॉस बॉर्डर पेमेंट संभव हो सकेगा।
रिपोर्ट में एसबीआई इंटरनेशनल बैंकिंग ग्रुप के डिप्टी प्रबंध निदेशक वेंकट नागेश्वकर के हवाले से कहा गया कि हाल के वर्षों में हम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के एक दौर से गुजरे हैं। हम अपने डेली आपरेशन को बेहतर बनाने के लिए आगे भी नई टेक्नोलॉजी को शामिल करते रहेंगे।