
नई दिल्ली: करीना कपूर अब किसी भी वक्त खुशखबरी सुना सकती हैं. करीना और सैफ अली खान जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. बीते कुछ घाटों पहले ही करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान उनको अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. अब किसी भी वक्त करीना कपूर डिलीवरी हो सकती है. करीना, सैफ और उनका पूरा परिवार बड़ी बेसब्री से आने वाले नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहा है. घर पर गिफ्ट्स भी आने लगे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आ चुका है.
करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. वहीं सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. एक्टर की पहली पत्नी अमृता सिंह से उनके दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.
आपको बता दें कि पहले करीना कपूर की डिलीवरी डेट 15 फरवरी बताई गई थी. हालांकि 15 फरवरी को एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई. सैफ और रणधीर के अलावा करीना की ननद सबा ने भी इसी बात की हिंट दिया था कि करीना की डिलीवरी 15 के आसपास हो सकती है.
करीना की डिलीवरी से पहले सैफ अली खान अपने काम खत्म करने में जुटे हैं ताकि अपने पैटर्निटी लीव को वह भरपूर इंजॉय कर सकें. करीना कपूर ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने सारे काम निपटाए हैं ताकि वह अपने मदरहुड को रिलैक्स होकर जी सकें