
ऊना (रोहित शर्मा, सुशील पंडित): खनन माफिया बिना रॉयल्टी दिए रेत की गाड़ियां ले जाकर राजस्व को चूना लगा रहे हैं । जिला पुलिस बिना रॉयल्टी के रेत ले जा रहे वाहनों पर शिकंजा कसे हुए है। अवैध खनन करने पर पुलिस कई वाहनों (टिप्परों )के चालान कर रही है। परंतु फिर भी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस टीम ने नंगड़ा एवं फतेहपुर के पास संतोषगढ़-ऊना मुख्य मार्ग पर रेत से भरे टिपर जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहतपुर पुलिस टीम ने सुबह के समय फतेहपुर के पास रेत से भरे हुए सात टिपर पकड़े हैं। एसपी विनोद धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला में खनन माफिया पर सख्त कार्यवाही कर रही है।