
फाजिल्का: अबोहर विधानसभा क्षेत्र से ‘आप’ की टिकट पर गत विधानसभा चुनाव लडऩे वाले फाजिल्का वासी आम आदमी पार्टी नेता अतुल नागपाल के निवास स्थान पर उनकी इनोवा गाड़ी की स्टैपनी के पास फंसा हुआ देसी पैट्रोल बम मिला। बम मिलने से कुछ समय पूर्व ही नागपाल के घर से पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गए थे।
नागपाल ने बताया कि आज हरपाल चीमा फाजिल्का उपमंडल के गांव नूरशाह में बड़ी संख्या में लोगों को ‘आप’ में शामिल करने के बाद फाजिल्का उपमंडल के गांव हीरांवाली में प्रस्तावित शराब फैक्टरी का विरोध करने के लिए किसानों के साथ धरने पर गए। इसके बाद चीमा उनके निवास स्थान पर कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक के लिए आए थे। जब चीमा उनके निवास स्थान से प्रस्थान कर गए तो वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने उनकी इनोवा गाड़ी के नीचे लटकती हुई बोतल देखी। उसने इसकी सूचना नागपाल को दी जिन्होंने इसे देखा तो पाया कि एक बोतल में पैट्रोल भरा हुआ था तथा उसके भीतर व बाहर बत्ती लटक रही थी, जिसे बांधा हुआ था तथा वह स्टैपनी में फंसा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।