
लुधियाना (एएनएस)। दक्षिणी हल्का के वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत गोबिंद सिंह नगर में नगर में गत दिनो लंगर सेवा लगाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पंजाब के युवा ओएसडी अंकित बंसल व दक्षिण हल्का की टीम गुरचरण घोबा, अनिल कुमार पप्पी और हैप्पी द्वारा किया गया।

उनकी प्रस्तुति में क्षेत्रीय निवासी सुरेंद्र सिंह, विजय गुडविल, हरमन ग्रेवाल, तरविंदर मान, कुलविंदर सिंह, संजय गुप्ता व टिंकू मालरा आदि ने अंकित बंसल का स्वागत किया व एसडी अंकित बांसल द्वारा एरिया के रुके हुए रोड बनाने, बिजली विभाग के कामों और क्राइम व असामाजिक गतिविधियों को रोकने के इंतजाम की भी चर्चा की।