
नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान कहा कि वह एक बीमारी से जूझ रही हैं और कई बार इसकी वजह से वह बहुत डिस्टर्ब हो जाती हैं.
नेहा कक्कड़ ने कहा कि उनके पास प्यार, अच्छा परिवार, करियर, सब कुछ है लेकिन अपने एंग्जाइटी इश्यू की वजह से वह बहुत परेशान रहती हैं. ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के मंच पर नेहा ने काफी भावुक होकर ये बात कही. हालांकि नेहा ने शो (Indian Idol 12) के जिस एपिसोड के दौरान ये बात कही है, वो अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है और वीकेंड पर दिखाया जाएगा.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में जज की भूमिका में हैं. इस हफ्ते शो में मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होना है. शो के दौरान चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ने ‘लुका छुपी’ गाना गाया जिसे सुनकर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इमोशनल हो गईं. गाना सुनकर नेहा रोने लगीं और फिर उन्होंने बताया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जाइटी इश्यू रहते हैं.