
जालंधर (अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल): होशियारपुर रोड पर स्थित जंडू सिंघा तथा चूड़वाली में जेडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां 2 नाजायज कॉलोनियों को तहस-नहस कर दिया यहां कॉलोनाइजर खेतों में प्लॉटिंग तथा सड़कें काट रहे थे जिनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जेडीए की सीए बबीता तथा एसीए अनुपम कलेर ने मौके पर एसडीओ अभिषेक ढल्ल को टीम सहित भेजा ओर दोनों कालोनियों को डिमोलिश कर दिया।


