जालंधर (वरुण): जालंधर में कोरोना के नए केस आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर से मामलों में उछाल आया है। आज जालंधर में कोरोना के 65 नए केस सामने आए है। इनमें से कुछ केस दूसरे जिलों के भी है। इसके अलावा आज कोरोना के कारण दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें राओवाली तथा सराली गांव के दो पुरुष शामिल है। दोनों की उम्र 55 साल से ऊपर है। आज आए कोरोना के नए केस सेंट्रल टाउन, राजा गार्डन, ग्रीन पार्क, चीमा नगर, मिट्ठापुर, ग्रीन मॉडल टाउन, शक्ति नगर आदि इलाकों से संबंधित है।
About the author
Related Posts

July 11, 2020
संजय कराटे के मालिक संजय शर्मा पर FIR दर्ज

August 12, 2020
जालंधरः 114 के बाद 52 और आए कोरोना पॉजिटिव केस…
