
कातिल 20 वर्षीय पड़ोसी दो युवक निकले
गुरदासपुर (भोपाल सिंह)। बीती 25 फरवरी को सुबह के समय बटाला में शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उप अध्य्क्ष रमेश नय्यर के सब्ज़ी विक्रेता भाई मुकेश नय्यर का कत्ल कर दिया गया था यह कत्ल घर से कुछ ही दूरी पर किया गया था और इस कत्ल को लेकर काफी हंगामा भी हुया था इस कत्ल की गुथी को बटाला पुलिस की तरफ से 48 घण्टो में सुलझाते हुए 20 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल दूसरा 20 वर्षीय आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है पंजाब पुलिस के आई जी बॉर्डर रेंज के दुआरा बटाला में प्रेस वार्ता करते हुए बताया गया के यह कत्ल लूट की वारदात को अंजाम देते हुए किया गया है और जल्द ही दूसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आप को बताते चलें कि बीती 25 फरवरी को बटाला में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बटाला के भंडारी मोहल्ले के रहने वाले मुकेश नय्यर नाम के व्यक्ति का तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया था , मुकेश का शव बाजार में पड़ा मिला था ,मुकेश नय्यर सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट का काम करते थे सब्जी विक्रेता मुकेश नय्यर रोजाना की तरह सुबह 4:00 बजे अपने घर से सब्ज़ी मंडी जाने के लिए निकले तो जब 5:00 बजे तक मंडी नहीं पहुंचे तो वहां से उनके घर उनके पास काम करने वाले व्यक्ति का फोन के मुकेश अभी तक सब्ज़ी मंडी नहीं पहुंचे तो उसी वक्त मुकेश के घर वालों ने उनको ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन 5:00 बजे के करीब एक और फोन आया जिसमें उनको कहा गया कि आपके मुकेश का शव भंडारी मुहल्ला इलाके में पड़ा हुआ है इस कत्ल को लेकर उस समय काफी हंगामा भी हुया था क्योंकि मृतक मुकेश नय्यर शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उप अध्यक्ष रमेश नय्यर के छोटे भाई थे फिलहाल अब बटाला पुलिस के दुआरा केलव 48 घण्टो में इस कत्ल की गुथी को सुलझा लिया है और प्रेस वार्ता में बॉर्डर रेंज के आई जी पुलिस सुरिंदरपाल सिंह परमार ने बताया के यह कत्ल लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया है क्योंकि मृतक सब्ज़ी विक्रेता था और रोजाना ही सुबह के समय अपने घर से रुपये लेकर अपने काम के लिए सब्ज़ी मंडी के लिए निकलता था और मृतक के पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय दोनों युवकों कर्ण पुत्र रमन शर्मा और मन्नी पुत्र सुच्चा सिंह निवासी भंडारी मुहल्ला को इस सब की खबर थी और उनके दुआरा लूट का प्लान बनाते हुए मुकेश को कत्ल किया और उसके बैग जिसमे डेढ़ लाख रुपये थे और उसकी स्कूटी को लेकर मौका ए वारदात से फरार हो गये और अब पुलिस की जांच के दौरान आरोपी कर्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक की स्कूटी को धरिवाल नहर से बरामद कर लिया गया है फिलहाल दूसरा आरोपी मन्नी फरार है और उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।