
शिमला/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश आज से सभी के लिए खुल गया है । इसका फैसला हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। हिमाचल में आने के लिए अब किसी भी व्यक्ति को कोविड19 के ई पास की जरूरत नहीं है। पर्यटकों को अब न ही कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और न ही होटलों में पहले से बुकिंग करवाने की जरूरत है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोग क्वारंटीन भी नहीं होंगे.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में ये भी फैसला हुआ है कि बाहर से आने वालों में अगर कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा ,अगर उनका कोविड टेस्ट कराने की जरूरत पड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अभी तक बसों के अंतरराज्यीय संचालन पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है.
जो कोविड पेशेंट अस्पतालों में भर्ती हैं उन्हें 10 दिन के भीतर कोविड की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया जाएगा और 10 दिन के लिए आईसोलेट किया जाएगा।