
करनाल ( अंकित शर्मा ) : सैक्टर-13 स्थित श्री गीता मंदिर में चल रहे 15वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में परम पूजनीय नित्य प्रातः वंदनीय सद्गुरुदेव श्रीगीतानन्द महाराज ”भिक्षु’ के पावन आशीर्वाद एवं स्वामी मुक्तानंद जी के आशीर्वाद से श्रीमद् देवी भागवत ( मूल पाठ ) का 12 से 20 फरवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 3 दिवसीय हवन-यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
अम्बाला की जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा.नीलिमा शांगला ने बताया कि हर रोज गीता जी का पाठ किया जा रहा है। इसकी पूर्णाहूति 16 फरवरी दिन मंगलवार को बसंत पंचमी पर सुबह 11 बजे होगी। दोपहर 12 बजे विशाल भंडार का आयोजन किया जाएगा। प्रवचन करते हुए स्वामी मुक्तानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। कथा ही मानव को भवसागर पार कराती है। उन्होंने कहा कि जहां भागवत कथा व पूजा होती है, उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रवण ही है। इससे भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। बस जरूरत है उन्हें सच्चे मन से याद करने की। इस अवसर पर कई भक्तजन उपस्थित रहे।