
जालंधर (वरुण)। पूर्व वर्ष माडल टाऊन में स्थित कल्याण ज्यूलर्स से 6 करोड़ की कीमत के सोने के आभूषण धोखे से खरीदने वाले गिरोह के पांचवां फरार आरोपी सागर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि साल 2019 17 नवंबर की शाम कल्याण ज्यूलर्स की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि मैनेजर तथा अन्य स्टाफ ने मिलकर हिमांशु अरोड़ा के साथ मिलकर 6 करोड़ के जेवर खरीदे और बाद में नकली बिल बनाकर कम्पनी को भेज दिया।
इस मामले मे पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत हिमांशु अरोड़ा और उसकी पत्नी मंदीप कौर अरोड़ा कल्याण ज्यूलर्स के मैनेजर किशोर कुमार, अविनाश, सागर वर्मा पुत्र अशोक कुमार वासी रामामंडी को नामजद किया था। इस मामले 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी सागर सुनियारे का काम करता था और उसने रामामंडी में ही ज्यूलर्स की दुकान खोली थी।