
नालागढ़/सचिन बैंसल। बीड प्लासी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल गरीब परिवार संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए नालागढ़ के उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन देकर पंचायत पर उसकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

बीबीएन वैलफेयेर सोसायटी महासचिव बोनी नेगी ने एसडीएम को बताया कि रामलाल बीड प्लासी गांव का रहने वाला है। लेकिन उसके पास न तो अपना कोई पक्का मकान है न ही कोई सरकारी नौकरी है। वह पंचायत के पास पिछले लंबे समय से बीपीएल परिवार में शामिल करने का गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं है। जिसके चलते उसे आपके पास आना पड़ा। उधर, पंचायत प्रधान अवतार सैणी का कहना है कि उसके पास इस नाम का कोई भी व्यक्ति पिछले पांच साल से नहीं आया है। दूसरी ओर एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उन्होंने इसकी जांच का जिम्मा बीडीओ को सौंपा है। जल्द ही उनसे रिपोर्ट मांगी है। ऐसे कई मामले उनके ध्यान में आए है। प्रतिनिधिमंडल में राम दयाल, बोनी नेगी, मनीष कुमार, संजय राणा व धमपाल चंदेल शामिल हुए।